ज़ेबुन्निसा महादेवी वर्मा के लिए बहुत काम करती थी। ज़ेबुन्निसा के स्थान पर यदि आप होतीं/होते तो महादेवी से आपकी क्या अपेक्षा होती?

ज़ेबुन्निसा महादेवी वर्मा के लिए उनका काम करता थी। इससे काव्य रचना के लिए महादेवी वर्मा को काफ़ी सहयोग मिल जाता था। हमें भी किसी की प्रतिभा को उभारने के लिए इसी तरह का सहयोग करना चाहिए। मैं अगर ज़ेबुन्निसा के स्थान पर यदि होतीं तो महादेवी से मेरी यह अपेक्षा होती की वे स्वरचित कविताएँ सुनाएँ तथा कविता-लेखन के लिए मुझे भी प्रोत्साहित करें और साथ ही मेरी पढ़ाई में भी गहरी रूचि है तो मैं चाहती कि वे मेरी पढ़ाई में भी मदद करती|


7